
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित महामना मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में केंद्रीय राजस्व खेल एवं सांस्कृतिक बोर्ड के उत्तरी क्षेत्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में आइटी (इनकम टैक्स) दिल्ली के अधिकारियों व कर्मचारियों की धूम रही।

अपने बेहतर प्रस्तुति से कर्मचारियों ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विजेता एवं उप विजेता टीम को पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में आयकर, सीजीएसटी एवं कस्टम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गीत, नृत्य, वादन, गायन एवं अभिनय में धमाल मचाया।

इन प्रतियोगिताओं में आयकर विभाग दिल्ली एवं सीजीएसटी दिल्ली जोन का दबदबा रहा। हालांकि क्षेत्रीय भाषा में नाटक प्रतियोगिता में कानपुर जोन के आयकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बाजी मारी। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में भी आईटी दिल्ली की टीम विजय रही। विजेताओं को पूर्व मुख्य आयुक्त अरुण मिश्र, सीजीएसटी वाराणसी के आयुक्त श्याम धर ने पुरस्कृत किया।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत