
वाराणसी : कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच जिले के साथ साथ पड़ोसी जिलें जौनपुर के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। वाराणसी के अस्पताल से रविवार को कुल 17 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना नेगेटिव पाया गया है, जिसमे 2 मरीज जौनपुर के रहने वाले हैं। वहीं वाराणसी के कुल 15 लोगों को कोरोना नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। यह खबर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन के लिए भी राहत भरी खबर है।
जनपद में रविवार को बीएचयू लैब से 106 सैंपल्स के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं। कोई नया कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है। वहीं प्राप्त परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है, इसके साथ उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। 17 मरीजों में 2 जनपद जौनपुर व 15 जनपद वाराणसी के हैं।
जिलें के स्वस्थ हुए मरीजों में 3 का संबंध मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से है, 3 रेवड़ी तालाब हॉटस्पॉट से संबंधित है। 9 मरीज वह है जो दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए थे। इन 9 मरीजों में 4 दवा व्यापारी के पारिवारिक सदस्य हैं जो मंडोली हॉटस्पॉट से संबंधित है। एक मरीज सूर्य विला महमूरगंज हॉटस्पॉट, 1 जेरेगुलर मुकीमगंज हॉटस्पॉट, 1 सप्तसागर हॉट स्पॉट, 1 हरतीरथ हॉटस्पॉट, 1 काशीपुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है।
जनपद में आज कुल 60 सैंपल लिए गए। अब तक जनपद में कुल 2886 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसके सापेक्ष 2722 का परिणाम प्राप्त हो चुका है। 164 का परिणाम अभी आना अवशेष है। इस प्रकार जनपद वाराणसी में कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंl वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत