वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर गांव के स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन के पास मुख्य मार्ग पर कई दिनों से बजबजा रहे पानी और कीचड़ में धान रोप कर विरोध दर्ज कराया।
इस संदर्भ में स्थानीय निवासी शशि राजभर ने बताया कि अवलेशपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन के मुख्य मार्ग से लेकर गाँव के ज्यादातर रास्तों में कई वर्षों से लोग जलजमाव से त्रस्त है। आज महिलाओं के साथ साथ युवाओं ने गाँव के रास्तों में सड़ रहें बजबजातें पानी में धान की रोपाई कर वर्तमान स्थिति को शासन के सामने लाने का प्रयास किया है।
उन्होंने बताया कि गाँव के लोगों में सड़ते पानी को लेकर संक्रमण के फैलने का खतरा से भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से वर्तमान स्थिति को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
अवलेशपुर गाँव के रास्तों की स्थिति को उजागर करनें के लिए रास्तों के सड़े पानी में धान रोपाई में शशि प्रजापति, विकास विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, सतीश राजभर, सुनीता देवी, चम्पा देवी, रानी देवी, रंजना देवी आदि लोग शामिल रहे।
अन्य तस्वीरें





More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां