
वाराणसी : विश्वभर में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी विश्व परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। उसी को लेकर भारत मे भी इसको लेकर लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी के पूरे देश के लॉकडाउन किया है। ऐसे में शहर, गांव में लोगो को परेशानी की तस्वीरें बहुत सामने आने लगी है। जैसे-जैसे परेशानी बढ़ रही है वैसे ही अब लोग इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है।

इसी क्रम में दिल्ली से पैदल आ रहे व्यक्तियों को खाना-खिलाने के गांव के समाजसेवियों ने भोजन कराया। इस दौरान समाजसेवियों ने उन राहगीरों से जानकारी लेते हुए पूछा की दिल्ली से वो क्यों वापस आ रहे है। जब कि वहा सब कुछ मिल रहा है। राहगीरों ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। हमे दिल्ली के रास्तों में तो खाना मिल जाता है, पर घरों में नहीं मिल रहा। हम इस वहां से निकले ताकि यह डर है कि कि कहीं लॉकडॉउन की समय सीमा फिर से ना बढ़ जाए इसलिए हम लोग वहां से वापस चले आ रहे है और सरकार की बिना तैयारी की लॉकडाउन गरीब लोगो भूखे पेट 1000 किलो मीटर पैदल चलने पे मजबूर कर दिया है। इस अवसर पर अवनीश सिंह, अमित सिंह, अखिलेश सिंह, दीपक सिंह, अनिकेत सिंह, विनय सिंह व अन्य लोगो ने सहयोग किया।
अन्य तस्वीरें




More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां