वाराणसी : यात्रियों से भरी रोडवेज बस गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही बस में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वही यात्री खिड़की से कूद कर अपनी जान को बचाया।
दरअसल गाजीपुर डिपो की बस लेकर चालक विस्वामित्र तिवारी व कंडक्टर रवि कुमार सुबह 8 बजके वाराणसी के लिए चले आ रहे थे। जैसे ही बस पहाड़ियां मंडी के सामने पहुचीं अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया और बदबू आने लगी। उस वक़्त बस में करीब 25 से 30 की संख्या में यात्री मौजूद थे।
इसी दौरान चालक और कंडक्टर ने तत्परता दिखाने हुए बस के सभी यात्रियों के समान सहित खिड़की के रास्ते बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक बस में आग ने रौद्र रूप ले लिया था।
भला रहा कि आग सब्जी मंडी के सामने लगी थी। जिससे सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अपने पानी के टैंकर की मदद से आग को बुझाया। इस दौरान लोगो ने सीआरपीएफ की इस भूमिका की जमकर सराहना और तारीफ किया। आग लगने से पूरे क्षेत्र में 2 घण्टे तक आवागमन की स्थिति बाधित रहा।
More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां