भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 वन डे मैच के सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त कायम कर लिया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 वन डे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया। भारतीय टीम द्वारा 325 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते न्यूजीलैंड की पूरी पारी 234 रनों पर 42.5 ओवर में ही सिमट गई।
न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन डग ब्रेसवेल ने 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टॉम लैथम ने 34 रनों की पारी खेली। वही दोनों बल्लेबाज के अलावा मार्टिन गप्टिल ने 15 कप्तान केन विलियमसन ने 20, रॉस टेलर ने 22 और हेनरी निकोल्स ने 28 रन बनाकर योगदान दिया था।
वही भारतीय गेंदबाजों की टर्र से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट जबकि मोहम्मद शमी और केदार जाधव को 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक लगा कर दोनों बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। जिससे भारत पूरे 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाये।
भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 87 रन की और शिखर धवन ने 66 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी खेली। वही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 43 और अंबाती रायडू ने 47 रन कि पारी खेली रोहित शर्मा की उनकी बल्लेबाजी के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
वही आखरी में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली तो केदार जाधव ने भी 22 रन्त की नाबाद पारी खेल कर पाचवे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 के पार ले गए। दोनों ने अंतिम 5 ओवरों में 57 रन बटोरे।
वही न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट ने 61 रन्त देकर 2 विकेट लिए और लोकी फर्ग्युसन ने 81 रन देकर 2 विकेट अपने-अपने नाम किया।
संछिप्त स्कोरकार्ड
भारत : 324/4 ओवर : 50.0
न्यूजीलैंड : 234 ओवर : 42.2
भारत 90 रनों से जीता, मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा
More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां