
वाराणसी : जनपद वाराणसी में शनिवार को 171 सैम्पलों के परिणाम बीएचयू लैब से प्राप्त हुए। 170 के परिणाम निगेटिव आए वही एक के परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुए है। वाराणसी के निवाड़ी का जनपद भदोही में सैम्पल लिया गया था। वह भी पॉजिटिव पाया गया है।
इस प्रकार से जिलें में दो नए कोरोम पॉजिटिव के सामने आए हैं। दोनो पॉजिटिव मरीज में एक 67 वर्षीय मरीज बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी है, जो यह एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। असहज महसूस होने पर स्वंय इन्होंने अपने सैम्पल बीएचयू में का कर दिया था। वही 44 वर्षीय दूसरा मरीज जनपद भदोही की औराई सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है, जो 25 मई को भदोही में सैंपल देने के बाद से यह अपने वाराणसी निवास प्रज्ञा नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका में होम क्वॉरेंटाइन था। जिसे देर रात इसके सैम्पल का परिणाम पॉजिटिव पाया गया।
इस प्रकार जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 हो गई है। वही 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 53 हैं। दो नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रज्ञा नगर कॉलोनी थाना लंका एवं बड़ी पियरी थाना चौक दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इनको मिलाते हुए जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 86 हो गई है।
वही कमालपुरा, दारानगर और पठानीटोला हॉटस्पॉट शनिवार को ग्रीन जोन में आ गए फलत: ग्रीन जोन में हॉटस्पॉट की संख्या 28 हो गई। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है जिसमें से 22 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन में एवं 36 हॉटस्पॉट रेड जोन में है।
वही जनपद में शनिवार को कुल 117 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 5634 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं जिसमें से ही 5168 सैंपल का परिणाम आ चुका है, 466 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है। प्राप्त परिणामों में 5000 परिणाम नेगेटिव एवं 168 परिणाम पॉजिटिव है।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत