वाराणसी : जनपद वाराणसी में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन जिलें में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में जिलें में शनिवार को 102 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि एक मरीज की कोरोना से जान भी चली गई है। पॉजिटिव आये मरीजों के साथ ही जिलें में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1924 हो गया है।
वाराणसी जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 तथा सायं तक प्राप्त 1484 रिपोर्ट में से 90 सहित कुल प्राप्त 1617 रिपोर्ट में से 102 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 41 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
वही आज सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित बैंक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु हो गई। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1924 हो गया है। जबकि 829 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1056 है। जबकि 39 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
वाराणसी में शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज जदूमंडी थाना लक्सा, केवल्य धाम कॉलोनी, सिद्धार्थ विहार अपार्टमेंट, खोजवां दुर्गाकुंड, रोहित नगर लंका, लंका, बिर्दोपुर महमूरगंज, लैंड मार्क टावर लालपुर, मीरघाट दशाश्वमेध, उपासना नगर अमरा, मेहंदीगंज मिर्जामुराद, भिखारीपुर डीएलडब्ल्यू, अजय नगर कॉलोनी टकटकपुर, श्रीनगर कॉलोनी से है।
कृष्णा नगर कॉलोनी सामनेघाट भगवानपुर, कबीरचौरा, नवाबगंज छित्तूपुर मकबूल आलम रोड खजूरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पीएसी भूलनपुर, विश्वनाथ मंदिर, पचपेड़वा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भेलूपुर कार्यालय, ढेलवरिया जेतपुरा, फुलवरिया, चांदमारी शिवपुर, लालपुर पांडेपुर, इंद्रपुर शिवपुर, मैदागिन, भोजूबीर, पांडेयपुर, हुकूलगंज दैतरा बीर बाबा मंदिर के पास से है।
शिवपुर, चौक, खजूरी लालपुर, लालपुर पहड़िया, कोतवाली, रामेश्वर पुलिस स्टेशन, सिंहपुर, जवाहर नगर कॉलोनी, भोपापुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रीजनल ऑफिस कचहरी, राजाबाजार नदेसर, शीतला धाम कॉलोनी नेवादा सुंदरपुर, लोक विहार कॉलोनी गौतम नगर रोड लंका सुसुवाही, शिवराज नगर महमूरगंज, कामायनी नगर पिशाचमोचन, गुप्ता इन होटल नदेसर, सुंदरपुर तरिया, रूम नंबर 168 धनवंतरी हॉस्पिटल बीएचयू, कोतवाली, खोजवा से है।
नगवां, चेतगंज, नक्खीघाट, हीरामनपुर सारनाथ, काजी सराय बड़ागांव, रसूलपुर, औसानगंज गोलाबाग, मच्छोदरी पार्क, उदयपुर, मंगारी ब्लॉक, शंकरपुरम कॉलोनी कैंट, गणेश महाल गोदौलिया, सुदामापुर बड़ी गैबी, गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुर, केदारेश्वर नगर सामनेघाट लंका, आगागंज जेतपुरा, शीतला धाम कॉलोनी कुबेर हाई स्कूल के पास नेवादा सुंदरपुर, 24 डुमराव बाग कॉलोनी लंका, सरसौली भोजूबीर शम्मो माता मंदिर के पीछे, मैक्सवेल हॉस्पिटल तथा मलदहिया से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत