
वाराणसी : जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बीएचयू लैब से शुक्रवार को 68 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए जिसमें 4 के ओरिणाम पॉजिटिव पाए गए है। इन सबको मिलाकर जिलें में अब कोरोना के कुल संख्या 219 हो गई है।
जनपद वाराणसी में बीएचयू लैब से शुक्रवार के प्राप्त 68 सैंपल के परिणाम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव आए 4 मरीजों में से 3 माह का मरीज फूलपुर थाना फूलपुर निवासी है। यह मरीज मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया था। 53 वर्षीय दूसरा आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ का निवासी है। यह मरीज प्रयागराज से वाराणसी आया था। 26 वर्षीय तीसरा मरीज बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी है। यह मरीज वर्तमान में एसजीपीजीआई में भर्ती है।
वही 26 वर्षीय चौथा मरीज दुल्लहपुर थाना चोलापुर का निवासी है, जो मुम्बई में जेसीबी ऑपरेटर था और ट्रेन से वाराणसी आया था।इन सबको मिलाकर जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 219 हो गई है। वही 126 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।
वही चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद, आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ एवं दुल्लहपुर थाना चोलापुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 112 हो गई है। 5 हॉटस्पॉट दुलहीगड़ही थाना कोतवाली, हबीबपुरा थाना चेतगंज, खेवसीपुर थाना लोहता, कोरौना थाना जंसा तथा माधोपुर थाना सिगरा ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 44 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 68 है। जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 42 रेड जोन में है।
जनपद में आज कुल 132 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6451 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 5889 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 562 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 5670 परिणाम नेगेटिव एवं 219 परिणाम पॉजिटिव है।
More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां