
जौनपुर : देशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने के नाम नही ले रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को जौनपुर जनपद में कोरोना वायरस के तीन और नए मामले सामने आए है। जिलें में अब संक्रमण मामलों की संख्या 8 हो गई है। वहीं इसमे से चार लोग ठीक हो गए है। सीएमओ डॉ० रामजी पाण्डेय ने तीनों कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को 22 लोग एक ट्रक से जौनपुर आए थे। जो ये सभी मुंबई से पनवेल इलाके में रहते थे। ये जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के रहने वाले है। वही 24 अप्रैल को भी नौ लोग मुंबई से यहां पहुचें थे।
इससे पहले सभी को गांव के ईदगाह में क्वारंटीन किया गया था। जहां मंगलवार को इनकी सैम्पल की आई जिसमे ये तीनों कोरोना पॉजिटिव मिले है। 20 अप्रैल को आए लोगों में जिन दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के रहने वाले हैं। 24 अप्रैल को आए लोगों में भी एक कोरोना संक्रमित मिला है, वह करनपुर गांव का रहने वाला है। तीनों संक्रमित मरीजों को वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा जा रहा है। जौनपुर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। इसमें चार लोग ठीक हो गए हैं।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत