
ऑस्ट्रेलिया (पर्थ) में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने कमर टूट सी गयी है। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद शमी (6/56) के करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार (17 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर ढेर कर दिया है। वही मेजबान ऑस्ट्रेलिया एक समय लंच ब्रेक तक चार विकेट पर 190 रन बनाकर मजबूत स्थिति दिख रही थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 233 रनों की बढ़त थी। लेकिन दूसरे सत्र में शमी की घातक गेंदबाजी आगे टीम 53 रन ही जोड़ सकी और 243 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रख दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जबकि भारत अपनी पहली पारी 283 रन ऑलआउट हो गया था। जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त थी।ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (72) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने इसके अलावा कप्तान टिम पेन ने (37), एरॉन फिंच ने (25), मार्कस हैरिस ने (20), शॉन मार्श ने (5), पीटर हैंडसकॉम्ब ने (13), टेविस हेड ने (19), पैट कमिंस ने एक, मिशेल मार्श ने (14) रनों का योगदान दिया। जोश हेजलवुड (17) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से शमी ने 56 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। शमी ने यह कारनामा चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 39 रन पर तीन विकेट और इशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट झटके।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत