वाराणसी : यूपी के वाराणसी जिले में लंका थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे घोसी के नवनिर्वाचित सांसद अतुल राय की सपंत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। कोर्ट से अनुमति मिलने पर पुलिस कुर्की की कार्यवाही करेगी।
लंका थाना इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि छापेमारी के बाद अतुल राय का पता नही चला। वहीं धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवाने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण नही किया। ऐसे में कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है। शनिवार को अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
इससे पहले बता दे कि यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा के लंका ठवे में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी किया है। लंका पुलिस ने अतुल राय के खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करवा चुकी है।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत