वाराणसी : चौकाघाट के घोसाबाद क्षेत्र में जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही रोडवेज बस बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भला यह रहा कि बस बिजली के करेंट की चपेट में नही आई वरना बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था।
इस दौरान कुछ लोगो को चोटे भी आई हैं। वही बिजली के पोल के पास चाट की दुकान लगाने वाले दुकानदार गौतम प्रसाद को हल्की कगोट आयी है। वही जौनपुर से वाराणसी औसानगंज में अपने भाई से मिलने आ रही सकीना बीबी भी घायल हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नदेसर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने मौके पर पहुचकर बस चालक को हिरासत में लेकर कैंट थाने भेज दिया और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया।
वही स्थानीय लोगो का कहना था कि बस चालक नशे में था यदि लोग वहां से नही भागते तो कई राहगीर भी इसके चपेट में आ जाते। घण्टो मशक्कत के बाद बिजली के तारों को काटकर बस से अलग किया गया।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत