
वाराणसी : कनाडा निवासी युवती के साथ फर्जी टूरिस्ट गाइड द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के शोर मचाने पर पर्यटक पुलिस ने फर्जी गाइड टूरिस्ट गाइड को अस्सी चौकी को सौप दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कनाडा निवाड़ी युवती के अनुसार 16 जनवरी को वाराणसी आई और नगवा स्थित गेस्ट हाउस में कमरा में रुकी हुई थी। 29 जनवरी को अस्सी घाट पर घूमने के दौरान उसकी मुलाकात खुद को टूरिस्ट गाइड चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर थाना क्षेते के मड़िया गांव निवासी अजय से हुई।
इस दौरान युवती ने गांव देखने की इच्छा जताई। इस पर अजय ने 6 जनवरी को युवती को आने गांव ले गया। जहां अजय ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और वापस युवती को वाराणसी को छोड़ गया।
वही सोमवार को अस्सी घाट पर शाम के समय अजय युवती का पीछा करने लगा तभी युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती का शोर सुनकर पर्यटन पुलिस ने फर्जी टूरिस्ट गाइड को अस्सी चौकी को सुपुर्द कर दिया। पिडीडीयू नगर थाना में विदेश युवती के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी अजय को जेल भेज दिया गया।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत