
वाराणसी : आम आदमी पार्टी(आप) के सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन जुलूस पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया है को जिस तरह से रोड शो व नामांकन जुलूस पर पैसे की बर्बादी की गई है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से और यहां के अधिकारियों से मिलकर करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान मोदी-मोदी कहलवाया गया है इससे चुनाव आयोग भी कुंभकर्ण की नींद सो गया है।

छुट्टा सांड भाजपा में घुस गए है….
आप सांसद संजय सिंह रैलियों में छुट्टा पशुओं के प्रवेश के प्रश्न पर कहा कि राजनीति में इतने छुट्टा सांड भाजपा में घुस गए हैं कि उन्होंने पूरे देश को आतंकित कर रखा है।
प्रज्ञा ठाकुर और कसाब भाई बहन है…
संजय सिंग्ज ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि क्या प्रज्ञा ठाकुर और कसाब भाई-बहन है? क्या उन्होंने श्राप दिया और एक महीने बाद कसाब ने आकर उसने उसे पूरा कर दिया। संजय सिंह ने कहा कि राजनीति के यह सारे सांड है अमित शाह करौन है? योगी क्या है? यह प्रज्ञा ठाकुर क्या है? यह सब राजनीति के छुट्टा सांड है किसी को भी सिंग मार सकते है।
देखे वीडियो
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत