वाराणसी : बैंकाक से वाराणसी के लिए शुरू हुई इंडिगो के विमान ने शनिवार को बाबतपुर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 5 घण्टे से देर से उड़ान भरी। इसका कारण यह रहा कि विमान के पायलट का सिर दर्द होना।
वाराणसी के अंतराष्ट्रीय बाबतपुर एयरपोर्ट पर वाराणसी से बैंकाक शुरू हुई उड़ान में पायलट ने विमान अस्वस्थ होने के कारण उड़ान करीब 5 घण्टे देरी हुई। इस कारण एयरपोर्ट पर बैंकाक जाने वाले 90 यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह इंडिगो का यात्री विमान बैंकाक के लिए एयरपोर्ट से चलकर 11 बज कर 30 मिनट पर वाराणसी के अंतराष्ट्रीय पहुचा। और इसी विमान को 11:50 पर पुनः बैंकाक के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन प्लेन के पायलट ने ग्राउंड स्टाफ को बताया कि उसका सर चकरा रहा है। जिससे वह फ्लाइट उड़ाने में असमर्थ है। इसके बारे में इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय प्रबंधक ने बताया कि इसकी सूचना हमने तत्काल एयरपोर्ट ऑथारिटी को दी डाक्टर से पायलट की स्वास्थ की जाँच करवाई जिससे डाक्टरो की रिपोर्ट में पायलट अस्वस्थ पाया जिसके बाद एयरलाइंस प्रबंधक ने हेडक्वाटर को सूचना देकर अवगत कराते हुए दूसरे पायलट भेजने का आग्रह किया। वही इसकी सूचना मिलते ही दोपहर बाद दूसरा पायलट भेज कर शाम 4:30 पर फ्लाइट को बैंकाक के लिए भेजा।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत