प्रयागराज : अपराधियों के विरुद्ध चालये जा रहे अभियान में इस क्रम में शुक्रवार को थाना कोरांव पुलिस द्वारा 1 अदद देशी कट्टा, 1अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को इस कार्यवाही के क्रम में थाना कोरांव पुलिस टीम SIUT शांतनु चतुर्वेदी, का0 अंकित कुमार, का0 बिट्टू त्रिवेदी, का0 राजित कुमार यादव, व महिला कांस्टेबल प्रियंका उत्तम द्वारा सघन चेकिंग अभियान कर चारो तरफ से नाकाबंदी करके शुक्रवार को सुबह 9:55 के करीब ग्राम कपूरी बढ़ेया से एक अपराधी निजामुद्दीन उर्फ नवाब पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम कपूरी बढ़ेया को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पास से 1 देशी कट्टा, 315 बोर की और 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त अपराधी पर थाना स्थानीय के अन्य अपराधों में मुकदमा चल रहे है। जिसके ऊपर
मु0स0आ0 590/2018, धारा 3/25 ए एक्ट, मु0स0आ0 583/18, धारा 386/504/506 से दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
SIUT शान्तनु चतुर्वेदी, कांस्टेबल बिट्टू त्रिवेदी, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल राजीत कुमार यादव, और महिला कांस्टेबल प्रियंका उत्तम ।
More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां