जौनपुर : जिले के बदलापुर भाजपा के युवा नेता ऋषि तिवारी को नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई।
जौनपुर जिले कें बदलापुर ब्लाक कें सिंगरामऊ साढ़ापुर ग्राम निवासी व भाजपा के युवा नेता ऋषि तिवारी की 12 दिसम्बर की के करीब रात 8 बजे कें सिंगरामऊ कें पास मोतीकोल्ड स्टोर कबेली कें समीप एक स्कॉर्पियो कें टक्कर से उनकी सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
ऋषि तिवारी भारतीय जनता पार्टी कें एक जुझारू युवा कार्यकर्ता थे उनकी मौत से उनके चाहने वाले लोगो ने 24 तारीख को उनके तेरहवीं कें दिन सिंगरामऊ में उनको नम आंखो से श्रदांजलि दी और कैंडिल मार्च निकाला जिसे देखकर लोगो की आँखे नम हो गयी।
एक हँसता खेलता हुआ लड़का जिसके चाहने वाले बहुत थे। मगर आज अंतिम विदाई दी जिसमे मौजूद रहे राजा सिंगरामऊ कुँवर विजय बाबाजी और भाजपा नेता विवेक सिंह “राजा “, विद्यासागर मिश्रा और कार्यकम की नेतृत्व कर रहे आदर्श दूबे रिशु और आकाश दूबे और सभी साथी मौजूद रहे प्रभात शुक्ला,सचिन दूबे,सूरज दूबे,राम मिश्रा, विनय दूबे, शनि तिवारी, मनोज तिवारी, पवन, सुनील, सौरव, बिक्की, चिंटू जायसवाल, गोलू जायसवाल, प्रफुल्ल शर्मा, जाहिद व अन्य लोग उपस्थित थे। जिन्होनें नम्र आँखो से ऋषि तिवारी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत