अमेठी : अमेठी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस ने 19 लोगो गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 204 लीटर अवैध कच्ची शराब मय उपकरण और 2 कुंतल लहन बरामद किया गया। वही बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमेठी वी0सी0 दूबे बताया कि गुरुवार सुबह 5 बजे ये अभियान चलाया जा रहा था। इसी सम्बंध में जिले के सभी थानों द्वारा प्रभार कार्यवाही करते हुए कई स्थानों पर दबिश देकर कुल 19 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों पर समुचित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिनके पास से 204 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने वाली उपकरण व 2 कुंतल लहन बरामद किया गया।
कुल पंजीकृत अभियोगो की संख्या इस प्रकार है।
थाना गौरीगंज से 2 , मुसाफिरखाना से 1 , जगदीशपुर से 1, बाजरशुकुल से 1, मोहनगंज से 2, जायस से 1 कमरौली से 1, शिवतरनगंज से 3, संग्रामपुर से 3, मुंसिगंज से 1 फुर्सतगंज से 2, जामो से 1 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
More Stories
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
वाराणसी : कोरोना का कहर जारी, जिलें में आज फिर कोरोना दो सौ के पार, दो की हुई मौत