
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर अब मानद कर्नल भी हैं। डीजी, एनसीसी, ग्रुप हेडक्वॉर्टर, वाराणसी ‘ए’ द्वारा आज प्रो. भटनागर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मानद कर्नल का रैंक प्रदान किया गया। ग्रुप हेडक्वॉर्टर, वाराणसी ‘ए’ के ब्रिगेडियर नरेन्द्र सिंह ने कुलपति महोदय को रैंक संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा।
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को ये प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। इसी कड़ी में आज कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने ये रैंक ग्रहण किया।

इस अवसर पर रेक्टर, प्रो. वी. के. शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, मुख्य आरक्षाधिकारी, प्रो. ओ. पी. राय, छात्र अधिष्ठाता, प्रो. एम. के. सिंह, कर्नल के. श्रीनिवास व लेफ्टिनेंट डॉ. विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन