
वाराणसी : कोरोना वायरस (कोविड-19) के अंतर्गत कार्य करने हेतु प्रशिक्षित एवं स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में पंजीकृत लैब टेक्नीशियन रखें जायेगे। जिन्ह प्रतिमाह 13755/- रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिये कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने हेतु प्रशिक्षित एवं स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में पंजीकृत लैब टेक्नीशियन की तत्काल आवश्यकता है। जिसके लिए दुर्गाकुंड कबीर नगर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में 15 से 20 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक वाक इन इंटरव्यू संचालित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि संविदा आधारित यह सेवा अगले 3 माह के लिए होगी। जिसके लिए प्रतिमाह 13755/- रुपए मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एलटी प्रशिक्षण एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी के प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर वाक इन इंटरव्यू में भाग लिया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ एके मौर्य के मोबाइल नंबर 9918902101 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम