
वाराणसी : कोरोना का कहर जिलें में लगातार अपने पाव पसार रहा है। इससे पहले सुबह 6 नए कोरोना के मामले आये ही थे कि कुछ दोपहर बाद फिर 2 नए मामले सामने आगये है। जिलें में अब कोरोना संक्रमित के मामले 60 पहुंच गई है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसको मिला कर अब तक 60 पॉजिटिव केस हो गए हैं। ये दोनों केस सिगरा थाने के पुलिस कर्मी हैं। इनमें से एक थाने पर और एक नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। इनकी स्क्रीनिंग भी 3 दिन पहले थाने पर हुई थी और सिम्पटम पाए जाने पर इनके सैंपल लिए गए थे।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन