
वाराणसी : मकर संक्रांति पर शहर में पतंगबाजी का जाेर आजमाइस चल रहा है। लोग सुबह से ही छताें पर पतंगबाजी करते नजर आ रहा है, तो वही प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के चलते एक शख्स की जिंदगी पर बन आई। ताजा मामला वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र नगवा का है। जहां बाइक पर जा रहे युवक पेट्रोल पंप पर जाते समय चाइनीज़ मांझे के चपेट में आगये और गर्दन कटने से बाल-बाल बच गए।
दरअसल, मकर संक्रांति पर पतंगबाजों द्वारा चाइनीज मांझे के उपयोग के कारण लंका थाना क्षेत्र के नगवा निवासी श्याम सुंदर त्रिपाठी बाइक से पेट्रोल पंप की तरफ जा रहे थे, तभी दो बार चाइनीज मांझे के चपेट में आगये। पहली बार चाइनीज मांझा गर्दन छूकर निकल गया। वही दूसरी बार रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आगये जिससे उनके चेहरे के कई हिस्सों पर कट गया है।
श्याम सुंदर ने बताया कि यदि मेरा बाइक का स्पीड तेज होता तो शायद चेहरा और कट सकता था और मांझा सीधे गर्दन की तरफ जा कर काट सकता था। अगर समय से पहले प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करता तो सायद ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता था।
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर