वाराणसी। देश मे पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिन्डर के दामों में लगातार बढ़ रहा है। जिसकों लेकर लोगों को काफी परेशानिया झेलनी पड़ रही है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध दर्ज कराया है।
पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में जिस तरह से बेतहासा वृद्धि हो रही है यह सरकार जनता के प्रति संवेदनहीनता को दिखाता है जिसका विरोध समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा मदरवा गांव में मोटरसाइकिल व गैस सिलिन्डर को गंगा में विसर्जित कर अनियंत्रित महगाई का विरोध किया गया।
इस संदर्भ में संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार् कर चुकी है एकतरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है वही दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार व्रद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुचाने पर तुली है।

वही प्रकाश सहानी, विकास कुमार बिन्द, अविनाश दुबे चन्दन, काशी नाथ गुप्ता, ललित राय ने एक स्वर में बोला की सरकार अविलम्ब पेट्रोल पदार्थों के मूल्य व्रद्धि को वापस ले नही तो समाजवादी पार्टी लोग इससे बड़ा जनांदोलन को बाध्य होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से सम्मिलित बिहारी राजभर,भोला राजभर, सुरेश राजभर, समीर राजभर व अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर