वाराणसी। क्रिसमस त्योहार के अवसर पर ऋषिकल्प सोसायटी “अक्षर पाठशाला” के द्वारा सर्वोदय कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए सेनपुरा द मलिन बस्ती “उज्ज्वल किलकारियां” में संस्था के सदस्यों के द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, पेंसिल, रबर, कॉपी, पेन आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कविता और कहानियों का भी पाठ किया, साथ मे उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक /सचिव गोविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य जिनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं आर्य महिला पी. जी कॉलेज के छात्र-छात्रायें जिनमे ऋतु, अनुष्का, अश्वनीप्रिया, सुप्रिया,अनुश्रुति, सृष्टि, मृदुल सिंह, शिखर सेठ, शुभम अग्रहरि, शिव, आकांक्षा सिंह, कोमल केशरी, विनीत सिंह, बाल कृष्ण, अमित राय, रवि , संदीप सैनी, आदि की उपस्थिति रहीं।
More Stories
वाराणसी : राज्यमंत्री ने पद्मश्री विद्वान से लिया आशीर्वाद, डोमराजा के घर भी जाकर परिवार से की मुलाकात
वाराणसी की आरती ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले अपने नए आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया आमंत्रित
वाराणसी : काशी पहुचें सिंगर सोनू निगम, दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल