
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संशोधित तारीख घोषित कर दी गई है। जिसमें यह प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा।
प्रथम चरण की परीक्षाए 24 अगस्त से 31 अगस्त, 2020 के मध्य आयोजित होंगी जिसमें सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं स्नातक स्तर के एलएलबी, बी0एड0/बी0एड0 स्पेशल एजुकेशन तथा बी0पी0एड0, बी0एफ0ए0 एवं बी0पी0ए0 पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ करायी जाएँगी। द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9, 10, 11 और 14 सितम्बर, 2020 को होगा जिसकी समय-सारणी 17 अगस्त 2020 तक प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करायी जायेगी।
,द्वितीय चरण में स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों यथा बी0ए0 (ऑनर्स) आर्ट्स, बी0ए0 (ऑनर्स) सोशल साइंसेज, बी0कॉम0 (ऑनर्स)/बी0कॉम-एफएमएम, बी0एससी0 (ऑनर्स) एजी, बी0ए0 एलएलबी0 (ऑनर्स), बी0एससी0 (ऑनर्स) मैथ, बी0एससी0 (ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स) एवं बी0वोक0 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षाएँ करायी जाएँगी।
सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा संबंधित अद्यतन समय-सारणी की जानकारी बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध करायी जा रही है। प्रवेश सूचना पुस्तिका के प्रावधानों के अनुरूप अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पूर्व प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in से डाउनलोड कर सकते है।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर