
वाराणसी : ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट व सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के पूर्व एमएस प्रो. विजयनाथ मिश्र ने चार बार के गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर संगीतकार जगदीश पिल्लई के पुत्र प्रणव जे पिल्लई को सम्मानित किया। उन्होंने यह सम्मान अल्प आयु में ही प्रतिभाओं से भरे होने के कारण दी। डीपीएस के कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव जे पिल्लई अंग्रेजी के सभी 26 अक्षरों को शुरू से अंत और अंत से शुरू तक महज 3.91 सेकेंड के बोलने में माहिर है।
इस विधा के लिए इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया में अपना नाम भी दर्ज करा चुके है। प्रणव दूसरों के हाथों से सफल किया हुआ एक सेकेंड में सुलझाते है। इसके साथ ही तास के पत्तों से 50 से अधिक मैजिक भी करते है।

प्रणव कक्षा छह से ही भागवत गीता एवं भारत के महान विभूतियों पर भाषण देना शुरू किया था जो सोशल साइट्स पर उपलब्ध है। दो साल पहले प्रणव द्वारा बनाया गया फ़िल्म ड्रीम ऑफ ए न्यू जन विज्ञान प्रसार के फ़िल्म फेस्टिवल बुक में प्रवेश पाया था। प्रणव का सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना है। सम्मान के दौरान लोक कलाकार अष्टभुजा मिश्रा भी मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन