
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के न्यूरोलॉजी के ओपीडी में कोरोना वायरस के लक्षण बचाव सम्बन्धी पोस्टर जारी किया गया है।
इस सम्बन्ध में पूर्व एमएस व ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने मरीजों को सलाह दी कि चीन से अच्छी खबर है कि वहां इस वायरस का कहर कम हो रहा है मगर इसका वैक्सिंग न होने से सबसे बड़ा इलाज बचाव ही है। उन्होंने बताया कि सर्दी, जुखाम, छींक आने पर बेहतर है घर मे आराम करें, अगर सर्दी, जुकाम से सांस फूलना शुरू हो जाय, बुखार आने लगे तो चिकित्सक से मिलें, चिकित्सक से मिलने जाने के दौरान मास्क जरूर पहनें। किसी भी काम के बाद हाथ जरूर धोएं, बार-बार चेहरे को हाथ से न छुए, टैमीफ्लू दवा का कोई असर नहीं है। चमगादड़ और सांप का सूप पीने से यह बीमारी चीन में हुई है इसलिए जितना हो सके मांसाहार से परहेज करें।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन