
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आचार संघिता की खुलेआम उड़ाई जा रही है। कांग्रेस ने लगाया गम्भीर आरोप लगाते हुए एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं पर चुनाव आचार संहिता के प्रति लापरवाही और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। और एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग किया है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय का कहना है कि जब चुनाव की तिथि घोषित हो गई तो उनके कार्यकर्ता जगह-जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगा हुआ घड़ी और भी तमाम चीजें बांट जा रहे हैं। जिस पर इनको रोक लगानी चाहिए।
गौरतलब है कि 11 मार्च को कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घड़ी को शहर के के इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर बाटा गया था। इसके बाद उन्होंने इन चित्रों को मैं फेसबूक पेज पर प्रसारित किया था।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम