
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा को ज्योतिषाचार्य पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक भेंट किया। जिसमें सिडेरिअल इम्पोरटांस इन ह्यूमन लाइफ, साइंटिफिक अप्रोच टू रिलिजियस थिंग्स, कांसेप्ट ऑफ एनर्जी लिखी पुस्तक भेंट की।
इस सम्बंध में ज्योतिषाचार्य पंडित हरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डॉ० विजयनाथ मिश्र जी से मुलाकात हुई उस चैम्बर में प्रवेश करने के बाद जो मैंने मालवीय जी की विभिन्न प्रकार की विकरक को देखा। आदिशक्ति मुंडेश्वरी माँ इसके बाद काशी विश्वनाथ तमाम जो है आध्यात्मिक देवी देवताओं के तश्वीर के साथ मैंने उनके चैम्बर में देखा इसके बाद जब उनसे वार्ता हुई, तो वाकई में विजय नाथ मिश्र जी संकट मोचन महंत के परिवार के है और वे विशेष रूप से अद्भुत व्यक्ति है।

ऐसे ही डॉक्टर ऐसे ही व्यक्ति पंडित महामना जी के सपनो को साकार करने वाले हो सकते है। मैंने तमाम दुःखित व्यक्तियों को देखा उनका तुंरत निदान करते हुए इतना तत्पर होते हुए और तुरन्त वार्ड में जाकर देखना फिर अपने चैम्बर में आ जाना ऐसे सरल व्यक्ति और ऐसी महान विभूति से तमाम विभागों में मैं गया था लेकिन ऐसा नही प्राप्त हुआ था। जैसे उनसे साक्षात उनसे सामने वार्ता करते हुए मिला।
इसी प्रकरण में मैंने मेरी इच्छा हुई कि ऐसे महापुरुष को अपनी तीन लिखी हुई पुस्तकें उनको मैंने भेंट किया। एक सिडेरिअल इम्पोरटांस इन ह्यूमन लाइफ, साइंटिफिक अप्रोच टू रिलिजियस थिंग्स, कांसेप्ट ऑफ एनर्जी लिखी पुस्तक भेंट करके अपने आपको गौरवान्वित समझा ऐसे सरल विचार के ऐसे इंटेलिजेन्ट डॉक्टर मिलना यदि इस प्रकार से 80% भी डॉक्टर बीएचयू में हो जाए तो विश्व मे और श्री माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी सपनो को साकार करना और विश्व के प्रथम पटल में आने में बहुत विलम्ब नही हो सकता।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम