
वाराणसी : एक तरफ जहां कोरोना वायरस का कहर देश मे लगातार बढ़ रहा है, तो वही बनारस में आज राहत की खबर रही कि जिले में लगातार तीसरे दिन यानी शनिवार को भी कोई कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है। ये जानकारी वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू से शुक्रवार को 108 सैंपल के रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। सभी के परिणाम निगेटिव आये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह के अनुसार आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में से 23 का बीएचयू फ्लू ओपीडी के हैं, 16 ईएसआईसी की फ्लू क्लीनिक ओपीडी, 05 मोबाइल टीम द्वारा कलेक्ट की गयी थी।
इसके अलावा 13 सैंपल पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का द्वितीय रिपीट सैंपल और 51 सैंपल पैसिव कोरेनटीन डाक्टर्स के हैं। वाराणसी में कुल हॉटस्पॉटों की संख्या 26 है, जिसमें से तीन हॉटस्पॉट बजरडीहा, गंगापुर एवं लोहता अब ग्रीन जोन में आ चुके हैं। नक्खीघाट हॉटस्पॉट अब आरेंज जोन में है।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन