
वाराणसी : बीएचयू अस्पताल प्रशासन द्वारा दो मृतकों के शवों की अदला-बदली की गई थी। जिसके सम्बंध में चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल अस्पताल, प्रो. एस. के. माथुर का वक्तव्य सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि एक मरीज की 12 अगस्त की भोर में दुःखद मृत्यु हुई, जो वे कोरोना से पीड़ित थे और जिनका उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
उसी के आस-पास कोरोम से पीड़ित एक अन्य वृद्ध मरीज मृत अवस्था मे ICU में लाये गए थे। अलग-अलग स्थानों पर सम्पूर्ण कार्यवाही के बाद शवों को एक ही प्रकार के डेढ़ बॉडी बैग में शवगृह में रख दिया गया था।
उन्होंने कहा ऐसा संज्ञान में आया है कि एक मरीज़ के परिजनों द्वारा दूसरे शव को प्राप्त कर लिया गया। जबकि दूसरे मृतक के परिजनों द्वारा शव देखने पर ज्ञात हुआ कि ये शव उनके मरीज़ का नहीं है। इस घटना की एक समिति द्वारा जांच के आदेश दे दिये गए हैं, जो संपूर्ण तथ्यों और परिस्थितियों का विश्लेषण करेगी। इसके बाद इस संदर्भ में उचित कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर