
वाराणसी : सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों होली की पूरी तरह धूम नजर आ रही है। बीएचयू में होली की पूरी तरह खुमार छाया हुआ हैं। इसी क्रम में आज बीएचयू के संगीत मंच कला संकाय के छात्राओं ने जमकर होली खेलते हुए खूब मस्ती किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय और संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने होली खेला एक दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाएं दी। फिल्मी गानों की धुन पर छात्र-छात्राएं थिरकते दिखे छात्रों ने सूखे रंगों से होली खेला। उन्होंने एक संदेश देने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री जी प्रेरित होकर छात्रों ने कहा कि हम केवल सूखे रंगों से होली खेलेंगे और जल बचाएंगे।

इस संबद्ध में बीएचयू की छात्रा दिव्यांशी सिन्हा ने बताया हम लोग होली खेल रहे हैं आज रंगभरी एकादशी है महादेव ने आज ही के दिन पार्वती के साथ होली खेली थी, इसलिए हम लोगों ने सोचा आज ही के दिन होली खेलेंगे काशी में आज ही के दिन से होली शुरू हो जाती है। सही मायने में अब होली तक होली खेलते ही रहेंगे अच्छा पर वह है जो सभी भेदभाव को मिटाकर सबको एक रंग में रंग देता है। वही इसी क्रम में बीएचयू की छात्रा स्वरजंली ने बताया हम लोगो यहां सारे फैमली जैसे होली खेलते है और बहुत मस्ती करते है। होली बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यह खुशी का त्योहार है। इसलिए हम लोग होली पहले से खेलते है।
अन्य तस्वीरें





More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन