
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के कला संकाय में लोकप्रिय वार्षिक युवा महोत्सव ‘संस्कृति’ का आज तीसरा एवं अंतिम दिन रहा। जिसमें तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई लघु नाट्य प्रतियोगिता से इसमें मुख्य आकर्षण भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित सआदत हसन मंटो द्वारा रचित नाटक “अफसाना निगार” रहा जिसका निर्देशन रवि कुमार राय एवं सह निर्देशन ओम प्रकाश ने किया। अपने भावनात्मक नाटक और दमदार प्रस्तुति से समूह ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

नाटक के मंचन के पश्चात दर्शकों की आंख में आंसू रुक नहीं रहे थे। वही कलाकारों के बेहतरीन अभिनय की सराहना में हाथ तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे। इस कड़ी में शेक्सपियर द्वारा रचित प्रमुख नाटक “औथेलो” के मंचन भी हुआ। वही इस कार्यक्रम की श्रृंखला में दूसरा प्रमुख कार्यक्रम फोटोग्राफी था। विरासत स्थल एवं शरीर की अभिव्यक्ति विषयक इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विरासत स्थलों की आकर्षक एवं मनमोहक तस्वीरें खींची।

इसके पश्चात काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसका थीम”मानवता, नदी, संबंध एवं स्वपन था। काव्य पाठ में कला संकाय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने थीम मानवता एवं स्वपन के द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं भारत के विरासत को समृद्ध बनाने के विभिन्न उपाय आकर्षक शब्दों में प्रस्तुत किए। वही समूह गायन प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्रों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गायन आज के दिन का एक अन्य आकर्षण रहा। जैसे ही छात्रों ने अपना गीत शुरू किया पूरा सभागार भाव विभोर होकर उन्हें सुनता ही रह गया। इसके बाद कोरियोग्राफी का आयोजन हुआ जिसकी थीम “महात्मा गांधी की विचारधारा” थी।

इस प्रतियोगिता में ज्योति एवं समूह ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन एकल गायन प्रतियोगिता से हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृति युवा महोत्सव के आयोजन में संकाय प्रमुख प्रो. अशोक सिंह, छात्र सलाहकार तथा संयोजक प्रो. प्रभाकर सिंह, सह संयोजक डॉ. धीरेन्द्र राय तथा डॉक्टर प्रवीण सिंह राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छात्रों में अभिषेक कुमार, संध्या चौरसिया, विकास कुमार एवं हर्षा जायसवाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
More Stories
वाराणसी : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर किया दर्शन-पूजन, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर बनारस पहुचें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले सर्दी की वजह से बढ़ रहे गैस के दाम
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को Tweet कर दी शुभकामनाएं