वाराणसी। आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर और भूटान के राजदूत बैरी ओफैरेल अपने उत्तर प्रदेश के पहले आधिकारिक दौरे पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वही मंगलवार की सुबह उन्होंने गंगा में नौका विहार करने के साथ ही सुबह-ए-बनारस के नजारा भी देखा।

काशी प्रवास के दौरान वह काशी के विभिन्न मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण के बाद तुलसी घाट पहुंचे और नौका विहार का लुफ्त उठाया। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय गए। जहां पर उन्होंने कुलपति प्रो. राकेश भटनागर और अन्य अधिकारियों संग बैठक की।

उन्होंने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है। उत्तर प्रदेश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए मैं उत्साहित हूं।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर