वाराणसी। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत एनएमसीजी और एफएमसीजी के द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16.03.21 से 31.03.21 मनाया जा रहा है। गंगा मित्रों के द्वारा रविदास घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और रविदास घाट से अस्सी घाट के भी स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई रैली निकाली गई।
रैली को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसमें हमें एनडीआरएफ और नगर निगम के कर्मचारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में टीम लीडर पंकज सिंह एवं टीम लीडर रोहित कुमार सिंह के साथ अनुषा, हिमांशु, अहाना, माया, आकांक्षा, रोहित, रितिका, शुभांगी, श्रुति, मीता, रोहित, अभिषेक, दिव्या, दिलीप, आकाश, अनूप, अनिल, आनन्द एवं अन्य गंगामित्र शामिल हुए।
More Stories
वाराणसी : टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा घाटवॉक
वाराणसी : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DM ने जारी किया रात्रि कर्फ्यू का आदेश, इतने समय तक होगा कर्फ्यू, यहां देखे पूरी डिटेल
वाराणसी : पंचायत चुनाव को लेकर विद्यापीठ ब्लॉक पर हुआ नामांकन, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां