
वाराणसी : आईआईटी बीएचयू के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड नाइट में आने वाले सितारों का ऐलान किया। इसमें हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक सलीम और सुलेमान शिरकत करेंगे।
छात्र कार्य के अधिष्ठाता प्रोफेसर बी.एन. राय ने बताया कि 17-19 जनवरी 2020 को काशीयात्रा का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को अंतर्नाद में सलीम-सुलेमान के कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। सभी छात्रों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है। काशीयात्रा के पिछले संस्करण में केके ने अपनी धुनों पर लोगों को खूब थिरकाया था।
काशीयात्रा में देश भर के संस्थानों के छात्र हिस्सा लेने आते हैं। सांस्कृतिक कलाओं के क्षेत्र में काशीयात्रा भारत के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन