
रिपोर्ट : रायबरेली से सवांददाता सुफील खान
रायबरेली : कोविड19- कोराेना वायरस को लेकर समाजसेवी राकेश सिंह ने खीरों कस्बे में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। सेनेटाइजर का छिड़काव कराते हुए समाजसेवी ने कहा कि कोराेना संक्रमण की बीमारी है। इसमें साफ सफाई रखना बहुत ही जरूरी है। साथ ही साथ सेनेटाइज भी बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस महामारी को देखते हुए फतेहपुर मोहल्ला समेत खीरों थाना परिसर, खीरों ब्लाक कार्यालय परिसर समेत पूरे खीरों कस्बे में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। जिससे की कोराेना महामारी से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि कोराेना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का पालन करना हर हाल में सभी को जरूरत है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान सभी लोग रखें। तभी हमलोग कोरोना से जीतेगें। और पूरे कस्बे में सेनेटाइजेसन का काम चल रहा है जिससे की लोग कोरोना मुक्त हो सके।
उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सेनेटाइजर का छिड़काव करने में नाज़िम अली व मिथलेश गुप्ता,विनोद शर्मा,भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन