
रायबरेली से सूफ़ील खान की रिपोर्ट
रायबरेली (लालगंज) : गणेश उत्सव व मोहर्रम को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में संपन्न हुआ।
पीस कमेटी की बैठक में आये दोनों ही समुदाय के लोगों को बैठक के दौरान सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया की लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए इस बार गणेश चतुर्थी पर मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी और ना ही पूजा पंडाल लगाए जाएंगे। वहीं मोहर्रम पर मातम व जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेगा और आने वाले त्योहारों पर सभी धर्मों के लोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख अपने – अपने घरों पर ही पर्व मनाएं।
धार्मिक सौहार्द बिगड़ने ना पाए इसलिए सोशल मीडिया पर अराजकतत्वों की निगरानी रखी जाएगी। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी ने लालगंज नगर पंचायत की समस्या जैसे बिजली, पानी, जल भराव, साफ सफाई पर चर्चा की और लोगों की समस्याओं को सुन जल्द उनका निवारण करने को कहा इसके साथ ही क्षेत्र मे बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को रिपेयर कर फिर से चालू कराने की बात की।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति ,कस्बा इंचार्ज महेश यादव, जे.पी. यादव ,बहाई चौकी इंचार्ज राजेश यादव, नरपतगंज चौकी इंचार्ज पंचमलाल,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन