
रायबरेली से संवाददाता सुफील खान की रिपोर्ट
रायबरेली : देश मे कोरोम का कहर लगातार जारी है। वही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले एक लाख पर कर चुके है। इसी में रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों की नींद उड़ गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अमल पटेल ने बताया कि छिवलहा गांव का एक व्यक्ति मुंबई से आया था। जिसकी 5 अगस्त को टेंपरिंग कराई गई। सोमवार की शाम को जब रिपोर्ट आई तो यह पाॅजिटिव मिला। इसे तुरंत एल-1 अस्पताल भेज दिया गया है और परिवार के 5 लोगों की जांचकर क्वारंटाइन कर दिया गया है। पीड़ित के घर के आस-पास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है।
उधर पूरे पंडित मजरे गोपाली खेड़ा गांव का एक व्यक्ति आज ही मुंबई से आया था और थाने पहुंच गया,जहां पुलिस ने डॉक्टर अमल पटेल को बुलाकर रैपिड टेस्ट कराया तो युवक कोरोना पाॅजिटिव मिला। उसे भी एंबुलेंस से एल-1 अस्पताल भेज दिया गया है। प्रतिदिन मिल रहे कोरोना संक्रमितों से क्षेत्रवासियों व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन