वाराणसी : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जावनों को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभाग कला संकाय इकाई द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस पश्चात शोक सभा किया गया है जिसमे क़रीब 200 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष, अधोक्षज पांडे, अभिषेक मिश्रा, शिवम, उमंग, सचिन, विपुल, शुभम, शिवेन्द्र व अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति अभाविप परिवार बीएचयू की सहानुभूति है और हम सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
वही इस सभा को संबोधित करते हुए विभाग सह संयोजक अभिषेक जी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश सेना के साथ खड़ा है और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब देने की जरूरत है। संगठन मंत्री आशीष ने कहा कि बीएचयू के छात्र जिस तरह से देश एवं सेना के साथ खड़े है उससे जेएनयू एवं एमयू को सीखना चाहिए।
अन्य तस्वीरे
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन