
वाराणसी : देशभर में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार हो चुका है। वही उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलें में भी कोरोना के मामले लगातार इजाफा हो रही थी। इसी कड़ी में एक राहत भरी खबर आई हैं की जनपद में रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने नही आए है। जनपद वाराणसी में बीएचयू लैब से 218 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। सभी परिणाम निगेटिव आये हैं। इसके साथ जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या अब 59 हो गई है।
जनपद वाराणसी में रविवार को बीएचयू लैब से 218 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें सभी के परिणाम निगेटिव आये है। वही ईइसआईसी अस्पताल में भर्ती 12 एवं पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 11 कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलो अप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों में 2 पुलिस कर्मी एवं अन्य 21 परसड़ा, रतनपुर, शूलटंकेश्वर, भटौनी, विक्रमपुर, लोकापुर, यमुना नगर कॉलोनी, दीनदयालपुर, गुलाबबाग,बलुआ रोड , गौरा, करधना एवं बड़ी पियरी हॉटस्पॉट से संबंधित हैं।
इस प्रकार जनपद में कुल मरीजों की संख्या 270 है। 204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है। जनपद में कुल 140 हॉटस्पॉट हैं। 73 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 67 है, जिसमे से 29 ऑरेंज जोन में है, 38 रेड जोन में हैं।
जनपद में रविवार कुल 176 सैंपल लिए गए। इसमे शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के लिए गए 60 सैंपल एवं अस्थायी जेल में लिए गए 46 सैंपल भी शामिल हैं। अब तक कुल 7961 सैंपल लिए जा चुके हैं। 7399 सैंपल का परिणाम प्राप्त ही चुका है। आज लिए गए सैंपल को छोड़ते हुए 386 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है। प्राप्त परिणामों में 7129 नेगेटिव एवं 270 पॉजिटिव है।
More Stories
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सांस्कृतिक दृढ़ता पर महसूस कराया है गर्व : अखिलेश मिश्र अपर सचिव विदेश मंत्रालय
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन