
वाराणसी : कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन 5.0 लगाया गया है। वही लॉकडाउन में में केंद्र व राज्य सरकारों ने थोड़ी बहुत राहत देते हुए अन्य सुविधाओं पर लोगों को छूट भी दी है। वही इसी कड़ी में जनपद वाराणसी में भी जिला प्रशासन ने लोगों को छूट दी है। प्रशासन तथा व्यापार मंडल की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा अनुरोध किया गया कि साप्ताहिक बंदी के दिन को शनिवार की जगह रविवार को ही रखा जाए।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि पहले कई प्रकार के व्यापार करने वाले व्यापारियों के द्वार अनुरोध किया गया था कि शनिवार को बिक्री कम रहती है इसकी वजह से शनिवार को छुट्टी रखी जाए। इसी कारण शनिवार की बंदी के आदेश जारी किए गए थे। आज हुई वार्ता के क्रम में 1 जून को जारी किए गए आदेश में संशोधन किया जा रहा है तथा साप्ताहिक बंदी को पहले की तरह रविवार को ही लागू किया जा रहा है। यह आदेश आगामी 6 जून के शनिवार से ही लागू हो जाएगा।
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर