वाराणसी। चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर में कोविड-19 वैक्सीनेसन स्टोर बन चुका हैl ज़िसमे लगभग 4000 सीरिंजेस पहली खेप मे वैक्सीन स्टोर मे लायी गयी। कोविड-19 वैक्सीन को आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) मे रखा जायेगा। ये उच्च तापमान के डीफ्रीजर होते है। इसके लिए तीन आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) मशीनो को इंस्टाल की जाएंगी।
प्रत्येक की क्षमता 160 लीटर है। एक आइएलआर में 2205 वायल रखने की क्षमता है। कोरोना टीकाकरण को लेकर एक ओर जहां ड्राई रन की तैयारी कर ली गई है तो वहीं वैक्सीन रखने के लिए स्टोर का निर्माण कार्य भी पूरा हो चला है।
ड्राई रन के बाद वैक्सीन आने की संभावना है। वैक्सीन की वायल चार डोज की होगी या पांच या फिर दस डोज की, अभी स्पष्ट नहीं है। फिर भी यदि दस डोज की वायल आती है तो स्टोर में 2205 वायल के हिसाब से तीन आइएलआर में कुल 6615 वायल एक बार में सुरक्षित रखी जा सकेंगी।
More Stories
वाराणसी : राज्यमंत्री ने पद्मश्री विद्वान से लिया आशीर्वाद, डोमराजा के घर भी जाकर परिवार से की मुलाकात
वाराणसी की आरती ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले अपने नए आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया आमंत्रित
वाराणसी : काशी पहुचें सिंगर सोनू निगम, दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल