जयपुर : जयपुर में आईपीएल 2019 के लिए सभी 8 टीमो ने बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपने पक्ष में खरीदा अगले साल होने वाले आईपीएल 2019 के लिए सभी आईपीएल टीमें अपनी-अपनी टीम तैयार कर ली है। जहाँ कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खरीदार नही मीली तो, वही कुछ ऐसे खिलाड़ियों की मोटी रकम मिल गयी जो सपने में सोच नही सकते थे।वरुण चक्रवती रही सबसे मंहगे खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों की मची धूम
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर और कार्लोस ब्रेथवेट को मिली मोटी रकम। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने शिमरोन हेटमायर को 4.2 करोड़ में खरीदा। जबकि इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली, राजस्थान और कोलकाता में खरीदने की होड़ लगी थी। वही ब्रेठवेट को कोलकाता नाईटराइडर्स ने 5 करोड़ में खरीदा। जबकि आधार मूल्य 75 लाख था। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को किंग इलेवन पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
किस टीम ने किसको खरीदा
1 – चेन्नई सुपर किंग :
मोहित शर्मा (5 करोड़)
2 – दिल्ली डेयरडेविल्स
हनुमा बिहारी(2 करोड़), अक्षर पटेल ( 5 करोड़), इशांत (1.1 करोड़), अंकुश बैंस (20 लाख), नत्थू सिंह (20 लाख), कोलिन इनग्राम (6.4 करोड़), शेरफोन रदरफोर्ड (2 करोड़), अक्षदीप (3.60 लाख)
3 – सनराइजर्स हैदराबाद
जानी बेयरस्टो (2.2 करोड़), रिद्धिमान शाहा (1.2 करोड़)
4 – राजस्थान रॉयल्स
उनादकट ( 8.4 करोड़), वरुण आरोन (2.4 करोड़), ओसाने थॉमस (1.1 करोड़)
5 – मुंबई इंडियंस
लसित मलिंगा (2 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (80 लाख), बरिंदर सरा (3.4 करोड़), युवराज सिंह( 1 करोड़)
6 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
शिमोरन हेटमायर (4.2 करोड़), गुरकीरत मान (50 लाख), देवदत्त पाडिकल (20 लाख), शिवम दुबे (5 करोड़), हेनरिक्स क्लासेन (50 लाख), हिम्मत सिंह (65 लाख)
7 – कोलकाता नाईटराइडर्स
कार्लोस ब्रेथवेट (5 करोड़), फुंगसर्न (1.6 करोड़) एंड्रिच नोट्रीज (20 लाख)
8 – किंग इलेवन पंजाब
हेनरिक्स (1 करोड़), निकोलस पूरन (4.2 करोड़) सरफराज (25 लाख), वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़) सैम कुर्रान (7.2 करोड़), हार्डस विलजोन (75 लाख)
इन्हें नही मीले खरीदार
डेल स्टेन, मनोज तिवारी, चेतवेश्वर पुजारा, ब्रेडम मैक्कुलम, एलेक्स हेल्स, मार्टिन गुप्टिल, क्रिस वोक्स, नमन ओझा, राहुल शर्मा, एडम जाम्पा, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, हाशिम अमला, एंजोल मैथ्यूज, कोरी एंडरसन, परवेज रसूल, विनय कुमार, मोर्नी मोर्केल, मनप्रीत गोनी।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन