
वाराणसी : जनपद वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, तो वही जिलें में शनिवार शाम से रविवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से 1648 सैम्पलों के परिणाम जारी की गई। जिसमें 195 नए कोरोना संक्रमित मामलों में पुष्टि की गई है।
बता दे कि जनपद वाराणसी में अब तक 57,541 सैम्पलों के परिणाम आ चुकी है। जिनमे 53,085 रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि 4456 के परिणाम संक्रमित पाए गए। वही अब तक 65,227 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमे 6583 सैंपलों के परिणाम आने शेष है।
जनपद वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब तक 2343 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने-अपने घरों को जा चुके है।, जबकि इस खतरनाक बीमारी से 79 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वही वर्तमान में 2034 मरीज कोरोना पॉजिटिव है, जिनका अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है।
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अबतक 2343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 79 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2034 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है।
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अबतक 2343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 79 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2034 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है।
More Stories
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर
वाराणसी : BHU में प्रवेश परीक्षा फॉर्म सहित अन्य शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने के सम्बंध में छात्रों ने सौपा ज्ञापन