
वाराणसी : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 46 नए मामलों की पुष्टी हुई है। बुधवार को दोनों रिपोर्ट को मिलाकर कुल 97 नए संक्रमित सामने आए हैं।
जबकि इस खतरनाक बीमारी से दो और लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल से ठीक होकर 65 मरीज घर भी जा चुके हैं। जिला में अब तक 36 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1576 हो गयी है। जबकि 690 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 है।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम