
वाराणसी : जनपद वाराणसी में देर शाम बीएचयू लैब से 2 सैंपल के परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं। जिसमें 2 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद सोमवार को वाराणसी में कुल 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला अपने मायके हनुमान फाटक थाना आदमपुर में मार्च माह से रह रही है। उसका ससुराल पंचकोशी वाराणसी में है। यह एक गृहणी है एवं इसके पिता नाटी इमली में जरी का काम करते हैं। पिता के अनुसार जब से लॉक डाउन हुआ है तब से वह कारखाना नहीं गए हैं।
वही दूसरा 58 वर्षीय मरीज ग्राम धरसौना थाना चोलापुर का निवासी है। मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। मुंबई में यह ऑटो रिक्शा चलाता था। वर्तमान में यह बीएचयू में भर्ती है। ग्राम धरसौना थाना चोलापुर एवं हनुमान फाटक थाना आदमपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे।
इस प्रकार वाराणसी में अबतक कुल 187 कोरोना पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं। इनमें से 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 62 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
वाराणसी में अबतक कुल 96 हॉटस्पॉट बनाये जा चुके हैं। इनमें से 28 ग्रीन जोन में, 26 ऑरेंज जोन में और 42 रेड जोन में हैं। सोमवार को 44 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। अबतक कुल 5411 परिणाम आ चके हैं। इनमें से 5224 के परिणाम निगेटिव आये हैं।
More Stories
वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर
वाराणसी : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती की पुस्तक “प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा” का किया विमोचन
वाराणसी : वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने तक का वास्तविक रिहर्सल कल से किया जायेगा : डीएम