
वाराणसी : जनपद वाराणसी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जा रही है। जिलें में 48 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वही 22 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वही पॉजिटिव आये मरीजों के साथ ही जिलें में 17 नए हॉटस्पॉट बनाये जाएंगे। वही जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 936 हो गई है।
वाराणसी जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 45 रिपोर्ट में से 13 तथा सायं तक प्राप्त 176 रिपोर्ट में से 35 सहित कुल प्राप्त 221 रिपोर्ट में से 48 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि इलाज करा रहे 22 कोरोना मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
पॉजिटिव आए मरीजों में पहला 43 वर्षीय पुरुष वस्त्र व्यवसायी नेवादा सुंदरपुर अखरी पानी की टंकी चितईपुर, दूसरी 64 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सरायनंदन गोपी चाट भंडार के पास खोजवा थाना भेलूपुर, तीसरी 70 वर्ष की हाउसवाइफ महिला सरायनंदन गोपी चाट भंडार के पास खोजवा थाना भेलूपुर, चौथा 24 वर्षीय पुरुष से हैं।
पांचवा 51 वर्षीय मोटर मैकेनिक विश्वकर्मा कुटी कोईराजपुर हरहुआ थाना बड़ागांव, छठी 30 वर्षीय हाउसवाइफ महिला संजय नगर कॉलोनी पहड़िया लालपुर थाना सारनाथ, सातवां 45 वर्षीय सर्राफा व्यवसाई लहुराबीर रामकटोरा थाना चेतगंज, आठवां 24 वर्षीय छात्र परमहंस नगर पांडेपुर थाना कैंट, नवी 35 वर्ष की हाउसवाइफ महिला संजय नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ से हैं।
दशवा 48 वर्षीय दवा का थोक विक्रेता गिरी नगर एक्सटेंशन बिर्दोपुर थाना सिगरा, 11वां 40 वर्षीय जनरल स्टोर का दुकानदार कायस्थ टोला प्रहलाद घाट थाना आदमपुर, 12वीं 25 वर्षीय महिला जवाहर नगर एक्सटेंशन गुरुधाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, 13वां 45 वर्षीय रेलवे डीआरएम ऑफिस का कर्मचारी गणपति पंड्या एनक्लेव घटी मील थाना सिगरा से हैं।
14वां 55 वर्षीय एसडीएम बस्ती बुद्धा सिटी कॉलोनी फेज-2 थाना सारनाथ, 15वां 64 वर्षीय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का सेवानिवृत्त प्रोफेसर, 16वा 50 वर्षीय रेल विकास निगम का कर्मचारी स्वास्तिक अपार्टमेंट थाना लंका, 17वीं 60 वर्षीय हाउसवाइफ महिला गणेशगंज मध्यमेश्वर मैदागिन थाना कोतवाली से हैं।
18वां 57 वर्षीय रेलकर्मी देव नगर कॉलोनी सेक्टर-ए डीएलडब्ल्यू थाना मंडुआडीह, 19वां 33 वर्षीय मोबाइल का दुकानदार प्रफुल्ल नगर कॉलोनी थाना लंका, 20वीं 32 वर्षीय महिला खोजवा बाजार थाना भेलूपुर, 21वां 40 वर्षीय एनजीओ में काम करने वाला अशोकपुरम कॉलोनी मीरापुर बसही थाना शिवपुर, 22वां 5 वर्षीय बालक गणेश महल जंगम बाड़ी थाना भेलूपुर से हैं।
23वां 23 वर्षीय छात्र औरंगाबाद थाना चेतगंज, 24वां 42 वर्षीय साड़ी व्यवसाई सूरजकुंड थाना लक्शा, 25वां 54 वर्षीय पुरुष फुलवरिया थाना कैंट, 26वां 48 वर्षीय पुरुष दीनदयालपुर थाना सारनाथ, 27वां 61 वर्षीय आईआईटी बीएचयू का रिटायर्ड प्रोफेसर नरिया बीएनएस स्कूल के पास थाना लंका, 28वां 36 वर्षीय व्यवसाई गुरुमठ चौक गढ़वासी टोला थाना चौक से हैं।
29वां 22 वर्षीय पुरुष केशव नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, 30वां 23 वर्षीय एमबीबीएस फाइनल ईयर का स्टूडेंट हेरिटेज हॉस्पिटल बायपास रोड भदवार थाना रोहनिया, 31वां 48 वर्षीय प्राइवेट नौकरी करने वाला बजरंग नगर भिखारीपुर थाना मंडुआडीह, 32वां 22 वर्षीय दवा की दुकान पर कार्य करने वाला नरिया थाना लंका से हैं।
33वां 45 वर्षीय चिकित्सक न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, 34वीं 16 वर्षीय छात्रा न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, 35वां 22 वर्षीय छत्तीसगढ़ में कार्यरत इंजीनियर पुरम कॉलोनी अखरी बायपास आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के पास थाना रोहनिया, 36वां 23 वर्षीय चेतगंज थाने का पुलिस कर्मी जगतगंज राम जानकी मंदिर के पास थाना रोहनिया से हैं।
37वीं 31वर्षीय हाउसवाइफ महिला प्रफुल्ल नगर कॉलोनी थाना लंका, 38वां 06 वर्षीय बच्चा गोवर्धनपुर शिवगंगा अस्पताल के पास थाना लंका, 39वां 36 वर्षीय यातायात पुलिस गणपति नगर पहड़िया थाना कैंट, 40वां 53 वर्षीय पुरुष अमरा कंदवा थाना लंका, 41वां 44 वर्षीय ट्रामा सेंटर का सिक्योरिटी गार्ड भुल्लनपुरा पटेल बस्ती थाना मंडुवाडीह से हैं।
42वां 36 वर्षीय बीएचयू का सिक्योरिटी गार्ड चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू थाना लंका, 43वां 25 वर्षीय पुरुष सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका, 44वां 29 वर्षीय एलआईसी कोटक लाइफ इंश्योरेंस कर्मी कोनिया ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल के पास थाना आदमपुर, 45वां 33 वर्षीय मार्केटिंग व्यवसाई स्वामी विवेकानंद नगर कॉलोनी नसीरपुर थाना लंका से हैं।
46वां 30 वर्षीय मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव निराला नगर सब्जी मंडी के पास थाना सिगरा, 47वां 52 वर्षीय पुरुष बड़ी पियरी थाना चौक तथा 48वा श्री वर्षीय पुरुष सूतटोला थाना कोतवाली हैं। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 936 हो गया है।
जबकि 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 434 है, जबकि 28 की मृत्यु हो चुकी है। आज 17 नए हॉटस्पॉट बनाए गए। अब तक 432 हॉटस्पॉट में से 211 रेड जोन में है, जबकि 66 ऑरेंज एवं 155 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में 277 हॉटस्पॉट एक्टिव है।
More Stories
वाराणसी : यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकट मोचन दरबार में टेका मत्था
वाराणसी : “कैच द रैन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी : ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना- कमिश्नर