वाराणसी। महात्मा गांधी छात्रसंघ चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है छात्रसंघ चुनाव का पारा भी बढ़ता जा रहा है। वही सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे गए है। जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठन अपने अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं।
इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है। अंबालिकापुरी कालोनी छित्तूपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर अभाविप काशी महानगर के अध्यक्ष संजय सिंह गौतम व अभाविप पैनल के प्रत्याशी सहित वरिष्ठ छात्र नेताओं ने संयुक्त रुप से संकल्प पत्र जारी किया।

इस संदर्भ में महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अभाविप के घोषणा पत्र में छात्रों से 13 वायदे किए गए हैं। ABVP पैनल की छात्रसंघ चुनाव में विजय होगी तो विज्ञान संकाय में संचालित कोर्सेज को रेगुलर कराना प्राथमिकता है। शोधार्थियों के लिए शोधवृत्ति शुरू किया जाएगा। चौबीस घंटे लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। छात्राओं के लिए कॉमन रुम की संख्या बढ़ाई जाएगी। छात्रावासों में गुणवत्तापूर्ण मेस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, प्रांत मंत्री सुधांशु सिंह, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु संदीप सिंह पिंटू अश्वनी सिंह राजमंगल पांडेय, विवेक मिश्र प्रतीक बाबू, सुधांशु सोनी रजनीश चौरसिया आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी : PM के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम लोग जन-जन को जोड़कर कार्यक्रम कराते रहेंगे-कमिश्नर
वाराणसी : V-Mart, विशाल मेगा मार्ट सहित 7 स्थानों पर हुई छापेमारी
वाराणसी : जिलाधिकारी ने 18 अपराधियों का किया जिला बदर